सोलन: कुमारहट्टी के समीप हरिपुर गांव में एक 38 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव बुधवार देर रात घर के पास सड़क पर घायल अवस्था में मिला था और उसके सिर व गर्दन पर गहरी चोटों के निशान पाए गए हैं। मृतक की पहचान मेदराम (38 वर्ष), पुत्र श्री लीला दत्त, निवासी गांव हरिपुर के रूप में हुई है, जो सुल्तानपुर स्थित एमएमयू में मेस कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था।
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात जब मेदराम काम से घर लौट रहा था, तो गांव के लोगों ने उसे घर के नजदीक सड़क पर गिरा हुआ पाया। उस समय उसके मोबाइल की टॉर्च भी जली हुई थी। परिजन और गांव वाले उसे तुरंत उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), धर्मपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (Brought Dead) कर दिया।

सूचना मिलने पर धर्मपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का निरीक्षण किया, जिसमें मृतक के सिर और गर्दन पर गहरी चोटें पाई गईं, हालांकि शरीर के अन्य हिस्सों पर कोई खरोंच के निशान नहीं थे।
पुलिस द्वारा दर्ज किए गए बयानों में परिजनों और गांव वालों ने आशंका जताई है कि मेदराम की मौत पैर फिसलकर गिरने से सिर में चोट लगने के कारण हुई है। फिलहाल किसी ने भी मौत पर कोई संदेह व्यक्त नहीं किया है।
पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर विसरा को जांच के लिए राज्य न्यायालयिक प्रयोगशाला, जुन्गा भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मौत के असली कारणों का खुलासा फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 194 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।