सोलन: पुलिस की एसआईयू (SIU) टीम ने नशा तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए सोमवार 24 नवंबर को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने आंजी वर्षा शालिका के पास नाकाबंदी के दौरान परवाणू की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 4.74 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। पुलिस ने गाड़ी में सवार कुल्लू निवासी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में यह खुलासा हुआ है कि ये तस्कर सोलन शहर के छात्रों और युवाओं को यह नशा बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही पकड़ लिया।

आरोपियों की पहचान 37 वर्षीय जन्मेंदर सिंघा और 26 वर्षीय राकेश वर्मा के रूप में हुई है। ये दोनों कुल्लू जिले के निरमंड तहसील के रहने वाले हैं। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने सदर थाना सोलन में मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है ताकि इस नेटवर्क की गहराई तक पहुंचा जा सके।