कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में नए साल की पूर्व संध्या पर एक अत्यंत हृदयविदारक सड़क हादसा पेश आया है। कसौल से जन्मदिन और नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे दोस्तों की कार भूतनाथ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण टक्कर में कार सवार तीन युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।
हादसे का शिकार हुए मुख्य मृतक की पहचान 25 वर्षीय सतपाल (पुत्र ध्यानचंद) के रूप में हुई है, जो चामुंडा नगर, ढालपुर (कुल्लू) का निवासी था। सतपाल अखाड़ा बाजार में एक प्रसिद्ध टैटू आर्टिस्ट था और 31 दिसंबर को उसका जन्मदिन था। इसी खुशी को मनाने के लिए वह अपने दोस्तों के साथ कसौल गया था। हादसे में उसके साथ कार में सवार दो अन्य युवतियों की भी जान चली गई है, जिनकी पहचान 20 वर्षीय अंकिता (पुत्री राकेश कुमार, निवासी तांदी, जिला लाहुल स्पीति) और 20 वर्षीय कशिश (पुत्री तेजराम, निवासी जल्लुग्रां, उपतहसील जरी, जिला कुल्लू) के रूप में हुई है।

इस भीषण दुर्घटना में 20 वर्षीय रतांजलि (पुत्री युधिष्ठिर लाल, निवासी गांव व डाकघर सचानी, तहसील भुंतर) गंभीर रूप से घायल हुई है। रतांजलि को प्रारंभिक उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया, जहाँ उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एम्स (AIIMS) बिलासपुर रेफर कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बीती रात करीब 1:00 बजे हुआ। कार अनियंत्रित होकर पहले पैराफिट से टकराई और फिर सीधे सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के नीचे जा घुसी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन से चारों को बाहर निकाला। आज कुल्लू अस्पताल में तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जन्मदिन की खुशियों का इस तरह मातम में बदल जाना हर किसी को झकझोर गया है।