कुल्लू में भीषण सड़क हादसा: पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 5 वर्षीय बच्ची सहित 3 की जान गई

Photo of author

By पंकज जयसवाल

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें दिल्ली से आए एक पर्यटक परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बबेली के समीप घटित हुई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और आईटीबीपी कैंप के मुख्य द्वार के पास एक बिजली के खंभे और पैरापिट से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 40 वर्षीय सोनिया, 26 वर्षीय साक्षी और मात्र 5 वर्ष की मासूम देवीशा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार तीन अन्य लोग सचिन, साहिल और अनिका गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया, जहां फिलहाल उनका उपचार चल रहा है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी मदन लाल कौशल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ये सभी पर्यटक मनाली की वादियों का लुत्फ उठाने आए थे, लेकिन रास्ते में ही यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के तकनीकी कारणों की जांच कर रही है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।