कृत्रिम झील करच्छम में जल क्रीड़ा गतिविधियों के सफल कार्यन्यवन के लिए बैठक

Photo of author

By Hills Post

रिकांग पिओ: हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किन्नौर जिला के करच्छम स्थित कृत्रिम झील को जल क्रीड़ा गतिविधियों के लिए नामित किया गया है जिसके दृष्टिगत आज जिला के उपायुक्त कार्यालय सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की।

बैठक का आयोजन कृत्रिम झील करच्छम में जल क्रीड़ा गतिविधियों के सफल कार्यन्यवन के लिए किया गया तथा करच्छम झील पर्यटन विकास समिति के तहत 15 सदस्य समिति गठित की गई। इस समिति के अध्यक्ष उपायुक्त किन्नौर होंगे जबकि उपाध्यक्ष उपमण्डलाधिकारी कल्पा तथा सदस्य सचिव सहायक अरण्यपाल वन को नामित किया गया।

इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, सहायक अरण्यपाल वन डॉ. करण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, उपपुलिस अधीक्षक नवीन जालटा, खण्ड विकास अधिकारी कल्पा प्यारे लाल नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।