केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे माजरा में एस्ट्रो टर्फ खेल मैदान का लोकार्पण

नाहन : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कल सिरमौर जिला के माजरा में करीब 7 करोड रुपए की लागत से बने एस्ट्रो टर्फ खेल मैदान का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी नाहन पत्रकारों से बातचीत करते हुए नाहन के पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने दी।

anurag thakur

राजीव बिंदल ने कहा कि लंबे प्रयास के बाद माजरा में एस्ट्रो टर्फ खेल मैदा तैयार किया गया है जिसका सीधा लाभ आने वाले समय मे खिलाड़ियों को सुविधाएं मिलेंगी। बिंदल ने कहा 70 साल तक कांग्रेस पार्टी ने सिरमौर जिला में खेलों की उपेक्षा की है मगर पूर्व की प्रदेश भाजपा सरकार व केंद्र ने कई सौगातें सिरमौर जिला को दी है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां एस्ट्रो टर्फ खेल मैदान बनकर तैयार हुआ है वहीं नाहन में 8 करोड़ का इंदौर स्टेडियम, दो मंजिला कुश्ती और शूटिंग के भवन के अलावा बैडमिंटन और टेबल टेनिस का हॉल भी तैयार किया गया है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।