Hills Post

केयर हेल्थ इंशोयरेंस लि. में एजेंसी मैनेज़र के भरे जाएंगे 8 पद

ऊना: मैसर्ज़ केयर हेल्थ इंशोयरेंस लिमिटेड में एजेंसी मैनेज़र के 8 पद नियमित आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 22 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय बंगाणा में साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा 23 अगस्त को उप रोजगार कार्यालय अम्ब में और 24 अगस्त को उप रोजगार कार्यालय हरोली में आयोजित होगा।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 24 से 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थी को 20 से 35 हज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड नम्बर, दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व मूल प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9023141313 पर सम्पर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नही होगा।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more