नाहन : उच्च विद्यालय कैंट नाहन में हिमजनमंच, ज्ञान-विज्ञान समिति तथा वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में एड्स जागरूकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की मुख्य अध्यापिका सीमा वर्मा ने की, जबकि वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सह सचिव दीपक अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में हिमजनमंच के अध्यक्ष के.एस. नेगी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि हिमजनमंच विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में शिक्षा, जानकारी और संप्रेषण के माध्यम से एड्स जागरूकता पर कार्य करता है। उन्होंने छात्रों को इस बीमारी से बचाव, जागरूकता और सुरक्षित व्यवहार के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अध्यापिका सीमा वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि एड्स जैसी बीमारी के विरुद्ध बचाव ही एकमात्र प्रभावी विकल्प है और युवाओं को इस बारे में निरंतर जागरूक रहना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों में एड्स जागरूकता विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में सवेता ठाकुर प्रथम, वैशाली द्वितीय, आशिष तृतीय रहे, जबकि वरुण को सांत्वना पुरस्कार मिला। पेंटिंग प्रतियोगिता में हिमांशु ने प्रथम स्थान, ध्रुव ने द्वितीय, सिद्धि ने तृतीय स्थान हासिल किया और देवांश को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। नारा लेखन प्रतियोगिता में नवीन प्रथम, अनुराग द्वितीय, प्रिया तृतीय रहे तथा ब्रहमांश को सांत्वना पुरस्कार मिला।
इस अवसर पर नरेश शर्मा और अंजना ठाकुर ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में सचिन द्वारा प्रस्तुत लोकगीत “बुरा एड्स रा रोग रे” ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और खूब सराहना प्राप्त की।