कैथन में आरम्भ की गई मतदाताओं की सुविधा हेतु हैल्प लाईन

Photo of author

By Hills Post

चण्डीगढ़:  कैथल जिला हरियाणा का ऐसा पहला जिला बन गया है जहां नगर परिषद के मतदाताओं की सुविधा के लिए ई-दिशा केंद्र में हैल्प लाईन लाइन आरम्भ की गई है, जहां वोटरों के लिए नाम अथवा मकान नंबर बताने पर उसका व उसके परिवार के सभी मतदाताओं की सूची कंप्यूटर के मॉनिटर पर सामने आ जाती है। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि शहर में ऐसी चार हैल्प लाइन केन्द्र स्थापित किए गये हैं। इन केंद्रों पर नगर परिषद के मतदाताओं की सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया है और यहां दावें तथा आपत्तियां भी डाली जा सकती हैं। उन्होंने इस हैल्प लाईन व्यवस्था को मतदाताओं के लिए सूचनात्मक व लाभकारी बताते हुए कहा कि मतदाता इन केंद्रों पर अपने वोट देखने के साथ-साथ दावें तथा आपत्तियां भी आगामी 23 तारिख तक डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह केंद्र लघु सचिवालय के ई दिशा केंद्र सहित आरकेएसडी कालेज के बीएड ब्लाक, नगर परिषद कार्यालय तथा जींद रोड स्थित आईटीआई में स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर अलग-अलग से एचसीएस स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।