क्या मुंबई इंडियंस को लगेगा बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव के खेलने पर असमंजस

नाहन : मुंबई इंडियंस को एक तगड़ा झटका लगा है। यह झटका स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव ने दिया है। सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है जिससे यह संकेत मिल रहा है कि सूर्यकुमार फिलहाल मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं। चोट से जूझ रहे सूर्यकुमार का अब आईपीएल के कुछ मुकाबलों से बाहर रहना तय है। मगर क्या उनके सामने पूरे आईपीएल सीजन से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

surya kumar yadav

सूर्यकुमार की फिटनेस को लेकर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने भी कुछ स्पष्ट नहीं बताया था। इस बीच, सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिल टूटने की इमोजी पोस्ट की जिससे फैंस की बैचेनी बढ़ गई है। इसके मायने यही निकाले जा रहे हैं कि शायद सूर्यकुमार समय से वापसी नहीं कर पाने के कारण निराश हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।