नाहन : मुंबई इंडियंस को एक तगड़ा झटका लगा है। यह झटका स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव ने दिया है। सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है जिससे यह संकेत मिल रहा है कि सूर्यकुमार फिलहाल मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं। चोट से जूझ रहे सूर्यकुमार का अब आईपीएल के कुछ मुकाबलों से बाहर रहना तय है। मगर क्या उनके सामने पूरे आईपीएल सीजन से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
सूर्यकुमार की फिटनेस को लेकर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने भी कुछ स्पष्ट नहीं बताया था। इस बीच, सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिल टूटने की इमोजी पोस्ट की जिससे फैंस की बैचेनी बढ़ गई है। इसके मायने यही निकाले जा रहे हैं कि शायद सूर्यकुमार समय से वापसी नहीं कर पाने के कारण निराश हैं।