क्रिएटिव लोगों के लिए बड़ी खबर, घर बैठे 5 मिनट का वीडियो बनाकर जीतें 25,000 रूपये

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा “सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव के तहत 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रतिभागी सड़क सुरक्षा विषय पर शॉर्ट फिल्म या वीडियो बनाकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

प्रतियोगिता के लिए भेजी जाने वाली फिल्म या वीडियो हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में होनी चाहिए तथा इसकी अवधि 5 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि 15 फरवरी 2026 तक ई-मेल [email protected]
पर या परिवहन निदेशालय, लीड एजेंसी, रोड सेफ्टी सेल, शिमला-171004 में भेज सकते हैं। प्रतियोगिता में देश व प्रदेश का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।

प्राप्त सभी प्रविष्टियों में से परिवहन विभाग द्वारा सर्वश्रेष्ठ वीडियो/फिल्म का चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को अलग-अलग आयु वर्गों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को ₹25,000 की पुरस्कार राशि के साथ सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार 25 से 32 वर्ष आयु वर्ग में चयनित प्रतिभागी को भी ₹25,000 की पुरस्कार राशि, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

32 से 40 वर्ष आयु वर्ग के विजेता को ₹25,000 नकद पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। वहीं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को भी ₹25,000 की पुरस्कार राशि, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त 20 विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक को ₹5,000 और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन दिया जाएगा।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सिरमौर सोना चंदेल ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी फिल्म या वीडियो भेजकर इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं। प्रत्येक प्रविष्टि के साथ एक आवेदन फॉर्म भी जमा करना अनिवार्य है, जो आरटीओ सिरमौर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।