संवाददाता

खंडस्तरीय प्रतियोगिता में रहा ब्वॉयज स्कूल सोलन का बेहतर प्रदर्शन

सोलन: सीनियर सेकंडरी स्कूल ब्वॉयज सोलन ने कंडाघाट उपमंडल के डूमैहर में आयोजित खंडस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। स्कूल के डीपीई मोहन चौहान ने बताया कि में ब्वॉयज स्कूल सोलन की टीम ने कबड्डी में पहला, बॉलीवॉल में दूसरा, मार्चपास्ट में पहला और कुश्ती की एक इवेंट में गोल्ड मेडल जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

sport

चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ब्वॉयज स्कूल के 31 खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिसमें से 25 खिलाडिय़ों का चयन जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 14 सितंबर से 16 सितंबर तक कंडाघाट के सीनियर सेकंडरी स्कूल डूमैहर में आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ी 28 सितंबर से  सीसे स्कूल ममलीग में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

ब्वॉयज सीनियर सेकंडरी स्कूल सोलन की प्रिंसिपल दिशा शर्मा ने सभी विजेता खिलाडिय़ों और डीपीई मोहन चौहान को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।