गड़सा में बादल फटने की खबर अफवाह, वायरल वीडियो पुराना: प्रशासन

कुल्लू : ज़िले के गड़सा क्षेत्र को लेकर सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे आज की घटना बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि रविवार को गड़सा में बादल फटने जैसी कोई घटना नहीं हुई है और न ही वहां असामान्य बारिश दर्ज की गई है।

उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे ऐसे पुराने और भ्रामक वीडियो पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि आपदा या मौसम से जुड़ी सटीक जानकारी के लिए केवल अधिकृत स्रोतों जैसे मौसम विभाग और जिला प्रशासन की सूचना का ही भरोसा करें।

वायरल वीडियो

उपायुक्त ने वर्षा ऋतु के दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि नदी-नालों के किनारे, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और बाढ़ प्रभावित इलाकों से दूर रहना चाहिए। साथ ही, उन्होंने आगाह किया कि सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट साझा करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांच लें, क्योंकि प्रशासन ऐसी अफवाहों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।