गरीब कल्याण, महिला- युवा उत्थान और किसान कल्याण का बजट : बिंदल

Photo of author

By Hills Post

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का तीसरी पारी का पहला बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रस्तुत किया। यह बजट गरीब कल्याण का बजट है, महिला- युवा उत्थान और किसान कल्याण का बजट है। जहां 80 करोड़ गरीबों को निशुल्क राशन लगातार मिलता रहेगा। 3 करोड़ गरीबों को ग्रामीण क्षेत्रों में पक्के मकान, एक करोड़ गरीबों को शहरी क्षेत्र में पक्के मकान इस वर्ष देना का प्रवाधान किया गया है।

ग्रामीण विकास की दृष्टि से 252000 करोड़ का प्रवाधान और शहरों के विकास के लिए 10 हजार करोड़ का प्रवाधान किया गया है। शहर और गांव के विकास का अनूठा संगम इस बजट में दिखाई देता है। युवाओं की दृष्टी से 152000 करोड़ रु का बजट शिक्षा और रोजगार की दृष्टि से उपलब्ध करवाया। वही एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण की दृष्टी से 5000 रु प्रती माह देना ताकी युवा स्वरोजगार की तरफ बड़ सके।

3 लाख करोड़ रु महिला विकास के लिए, किसान सम्मान निधि जारी रहेगी, साथ ही एक करोड किसानो की आमदनी बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है यह मोदी सरकार। किसान मज़बूती का यह बजट किसान की आए 50% तक मुनाफे तक पहुंचे पर फोकस है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11,11,000 करोड़ का खर्च भारत के इतिहास में पहली बार है। लगभग 40000 किमी हाईवे और 60000 किमी ग्रामीण सड़‌कों का निर्माण का प्रवाधान किया है।

Demo ---

उन्होंने कहा कि हिमाचल को इस बजट का बड़ा लाभ होने जा रहा है। फोल लेन और ग्रामीण सड़‌कों का जाल हिमाचल मे बिछ रहा है। उन्होंने कहा कि जो आपदा हिमाचल में आई थी उसके लिए भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विषेश प्रावधान बजट में किया है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।