गवर्नमेंट कॉलेज सोलन ने मनाया स्थापना दिवस

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन ने आज स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर सोलन के DC मनमोहन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। समारोह के पहले दिन महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा एक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी अवलोकन किया और उसकी सराहना की। चित्रकला विभाग के अध्यापक डॉ. चमन शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों की कृतियों को प्रदर्शित किया गया है, जिन्हें खरीदा भी जा सकता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पहाड़ी नाटी, पहाड़ी गीत, ग़ज़लें और राजस्थानी लोक संगीत जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने बताया कि महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1959 में मात्र 150 विद्यार्थियों के साथ हुई थी, जबकि आज प्रतिवर्ष यहाँ 3500 से अधिक छात्र-छात्राएँ विभिन्न पाठ्यक्रमों—बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए और बीवॉक—में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय से निकले हुए विद्यार्थी आज विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं।

मुख्य अतिथि मनमोहन शर्मा ने महाविद्यालय प्रशासन को स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे यहां से शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन को सफल बनाएं। साथ ही उन्होंने नशे से दूर रहने और इसके विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया।

प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह का आयोजन महाविद्यालय प्रशासन तथा एलुमनाई एसोसिएशन (पूर्व छात्र संघ) के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के शिक्षक, गैर-शिक्षक वर्ग और समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।