सोलन: गवर्नमेंट कॉलेज सोलन में आज खेल क्लब का गठन किया गया। इस अवसर पर क्लब की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया, जिसमें डॉ. दीपक गुप्ता को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर डॉ. योगेश जैन, उपाध्यक्ष पद पर डॉ. मुकेश कुमार शर्मा एवं डॉ. बृजेश पांडे चुने गए।

महासचिव पद पर सतीश ठाकुर, संयुक्त सचिव पद पर डॉ. प्रमोद ठाकुर एवं डॉ. रमेश का चयन किया गया। वहीं, कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी डॉ. रविराम को सौंपी गई। क्लब के सलाहकार के रूप में डॉ. ए. वी. निधि, डॉ. कमल, डॉ. चमन शर्मा एवं डॉ. अनिल ठाकुर को चुना गया।
क्लब के अध्यक्ष डॉ. दीपक गुप्ता ने कहा कि खेल क्लब वर्षभर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन करेगा, जिनमें महाविद्यालय स्तर से लेकर अंतर-महाविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताएं भी शामिल होंगी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनीषा कोहली ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों एवं प्राध्यापकों का शारीरिक और मानसिक विकास सुनिश्चित होगा तथा स्वस्थ वातावरण का निर्माण होगा।