नाहन: सिरमौर जिले की कमरऊ तहसील के च्योग गांव के होनहार युवक प्रज्वल चौहान पुत्र सुरेंद्र सिंह चौहान ने अपने हौंसले और मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। बीते दिनों हमीरपुर के सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक ट्रायल में प्रज्वल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर दौड़ में दूसरा तथा 400 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की पैरा एथलेटिक चैम्पियनशिप 2025 के लिए हुआ है।
प्रज्वल चौहान की दृष्टि सामान्य लोगों की तुलना में कमजोर है , लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी कठिनाइयों को अपने सपनों के आड़े नहीं आने दिया। उन्होंने अपनी +2 की शिक्षा जाखना स्कूल से पूरी की है ।

परिवार की पृष्ठभूमि बेहद साधारण है। उनके पिता सुरेंद्र सिंह चौहान किसान हैं और साथ ही होमगार्ड में पार्ट-टाइम सेवाएं भी दे रहे हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। प्रज्वल परिवार के सबसे छोटे बेटे हैं और उनसे बड़ी उनकी चार बहनें हैं।
ग्रामीणों, स्कूल प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने प्रज्वल को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने साबित किया है कि कठिन परिस्थितियां और शारीरिक चुनौतियां भी सफलता की राह में रुकावट नहीं बन सकतीं, यदि व्यक्ति के मन में दृढ़ इच्छाशक्ति और लक्ष्य हासिल करने का जुनून हो।