नाहन : जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के लिए आज गर्व का दिन है। गांव हेवना (तहसील कमरऊ) के होनहार युवा नीरज तोमर ने हरियाणा कॉलेज कैडर में असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजिकल एजुकेशन) के पद पर चयनित होकर प्रदेश और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नीरज की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
नीरज तोमर, महेंद्र तोमर और सरिता तोमर के पुत्र हैं। उनके पिता एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता सरिता तोमर जेबीटी अध्यापक हैं। परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में बेटे की इस उपलब्धि से गर्व की भावना है।

नीरज तोमर ने अपनी ग्रेजुएशन पांवटा साहिब से पूरी की, इसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से पोस्ट-ग्रेजुएशन (एम.पी.एड.) की डिग्री प्राप्त की। वर्तमान में वह एचपीयू शिमला से फिजिकल एजुकेशन में पीएचडी कर रहे हैं।
सबसे खास बात यह है कि नीरज ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग और पहले ही प्रयास में हासिल की है, जो उनकी लगन, अनुशासन और आत्मविश्वास का परिचायक है।
अपनी सफलता का श्रेय नीरज ने अपने माता-पिता, गुरुजनों और परिवार को दिया है। उन्होंने कहा कि यह सफलता उनके शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के आशीर्वाद के बिना संभव नहीं थी।
नीरज की इस उपलब्धि पर गिरिपार क्षेत्र के लोगों, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों ने उन्हें बधाई दी है। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि नीरज ने युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य किया है और यह सिद्ध किया है कि मेहनत और आत्मविश्वास से बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।