गुरुकुल स्कूल सोलन में विजयदशमी के पर्व पर जीवंत हुई रामायण

Photo of author

By Hills Post

सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन में दशहरा उत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे-मुन्नों ने रामायण के पात्रों का रूप धरकर शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिसके बाद बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया।

विद्यालय परिसर को इस मौके पर रंग-बिरंगी सजावटों और पारंपरिक झांकियों से सजाया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना से हुई। इसके बाद, रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने राम, सीता, लक्ष्मण और रावण के किरदारों को मंच पर जीवंत कर दिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक लोकनृत्यों ने भी दर्शकों का मन मोह लिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने सभी को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है। यह हमें सत्य और आदर्शों के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने बच्चों को जीवन में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रावण दहन रहा, जिसे लेकर बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला। रावण के पुतले के दहन के साथ ही पूरा प्रांगण जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा और इसी के साथ उत्सव का समापन हुआ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।