गुरु केवल स्कूलों में नहीं, घर-समाज में भी होते हैं: डॉ. मनीषा

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के बी.वॉक (B.Voc) विभाग के विद्यार्थियों ने बुधवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। खराब मौसम के कारण यह आयोजन 5 सितंबर को स्थगित हो गया था। समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। छात्रों ने नृत्य, गीत और लघु नाटिकाओं के माध्यम से शिक्षकों के महत्व को दर्शाया और उनके मनोरंजन के लिए कई मनोरंजक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का उनके निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद किया।

छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने कहा कि गुरु का हमारे जीवन में एक विशेष और सर्वोच्च स्थान होता है। गुरु केवल शैक्षणिक संस्थानों में ही नहीं, बल्कि हमारे घर और समाज में भी हर वह व्यक्ति है जो हमें सही शिक्षा और दिशा देता है। वे हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

बी.वॉक विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि खराब मौसम के कारण यह कार्यक्रम 5 सितंबर को नहीं हो सका था, लेकिन छात्रों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए आज इसका सफल आयोजन किया। उन्होंने इस शानदार आयोजन के लिए छात्रों को बधाई दी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।