ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण हिमाचल सरकार की प्राथमिकता: CM

Photo of author

By Hills Post

धर्मशाला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को धर्मशाला में पशु पालन विभाग के उप-निदेशक कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। 3.21 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस भवन से कांगड़ा जिले के पशुपालकों को अब एक ही छत के नीचे बेहतर सुविधाएं और सेवाएं मिल सकेंगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में दूध के दामों में 21 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा, दूध पर परिवहन अनुदान को 1.50 रुपये से बढ़ाकर 3 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। साथ ही, दो किलोमीटर से अधिक दूरी से आने वाले किसानों को दूध पहुंचाने के लिए 2 रुपये प्रति लीटर का अतिरिक्त अनुदान भी दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने आंकड़ों के जरिए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मिल्कफेड अब राज्य में हर दिन 3 लाख लीटर दूध की खरीद कर रहा है, जबकि पूर्व सरकार के समय यह आंकड़ा महज 90,000 लीटर था। उन्होंने बताया कि कांगड़ा के ढगवार में 1.50 लाख लीटर क्षमता का एक अत्याधुनिक मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है।

समारोह में कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, विधायक सुरेश कुमार, वूल फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज ठाकुर और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।