सोलन: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनावर ने गुरुवार को आयोजित ग्लोबल क्विज चैलेंज के शहर स्तरीय चरण में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी बौद्धिक प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वर्ल्ड वाइल्ड विजडम द्वारा आयोजित यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन में संपन्न हुई।
इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 15 नामी स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद पांच टीमों ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया, जिसमें कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिटी चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

इस जीत के साथ ही कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की टीम ने अब आगामी जोनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया और उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने इस शानदार उपलब्धि के लिए विजेता टीम को बधाई दी और जोनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।