चंडीगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वारियर्स को हराया

Photo of author

By रविंद्र सिंह

सिरसा :  नर्मन शर्मा के अविजित 44 रनों की बदौलत चंडीगढ़ की टीम ने आईसीएल वारियर्स द्वारा दिए गए 100 रन के आसान लक्ष्य मात्र को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। सिरसा के विद्यापीठ में चल रहे टी-20 प्रतियोगिता में शनिवार को प्रात:कालीन सत्र में आईसीएल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 100 रन ही बना सकी। पहले खेलते हुए आइसीएल की ओर से इशान व शाहनवाज ने पारी की शुरूआत की परन्त शुरूआत अच्छी नहीं रही और इशान मल्होत्रा मात्र एक रन बना कर रन आउट हो गए। शहनवाज ने अच्छा खेल दिखाया और 34 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। इसके बाद क्रीज पर आए अभिनव बाली ने 12 गेंदों पर छह रन बनाए और वह बबलू की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। तनवीर मानिक ने भी केवल 10 रनों का योगदान दिया और वह माईंकल की गेंद पर कैच लपक लिए गए। आसीएल का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नही खेल सका और नियमित अतरंाल पर विकेट गिरते गए। भागेश्वर व विशु तोमर ने केवल 13-13 रन ही बनाए । भागेश्वर को रविंद्र ने कैच आउट करवाया जबकि बबलू कुमार को विशु तोमर का विकेट मिला।

इनके अलावा बाद का कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सका। अभिवन कटारिया ने 8 रन बनाए और वह रविंद्र की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। विपुल चंदा ने केवल 7 रन बनाए और वह रन आउट हो गए। प्रदीप पराशर ने केवल तीर रन बनाए और उन्हें सुल्तान अंसारी ने आउट किया। अजय भारद्वाज ने 4 रनों का और सुखबीर सिंह ने केवल एक ही रन बनाया। बबलूकुमार व रविंद्र कुमार ने दो-दो विकेट लिए जबकि सुल्तान अंसारी, रिक्की सिंह माईकल विशाल को केवल एक-एक ही विकेट से संतोष करना पड़ा। 101 रनों के लच्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ के आपनर ने पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और इंद्रजीत सिंह केवल एक रन बना कर और विपिन चौहान बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए। नमन शर्मा नक 47 गेंदों पर 44 शानदार रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चारों ओर अच्छे शॉट्स जमाए। दूसरे छोर पर माइकल विशाल ने अच्छासाथ दिया और उन्होंने ने भी तेजी से 36 गेंदों पर 41 रनों का उल्लेखनीय योगदान दिया। प्रदीप पराशर को एक दो व अजय भारद्वाज को एक विकेट मिला। नगरपार्षद कृष्णा फोगाट ने विजेओं को पुरस्कृत किया।