चंडीगढ़-मनाली NH-21 पर आवारा पशुओं का जमावड़ा, हादसों का अंदेशा

मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर शहर से गुजरने वाले NH-21 चंडीगढ़-मनाली व अन्य संपर्क मार्गों पर आजकल आवारा पशुओं का एकछत्र राज है। यहां पर सड़कों पर आवारा पशु घूमते रहते हैं। कई बार पशुओं के कारण सड़क पर जाम लग जाता है, वहीं आए दिन वाहन चालक सड़कों पर इनकी चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

इन आवारा पशुओं की वजह से अक्सर रात्रि के समय सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती हैं। अंधेरे की वजह से ये आवारा पशु सड़कों पर बैठे हुए दिखाई ही नहीं देते। जिससे दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।

chandigarh manali nh21

सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर मंडराते आवारा पशु लोगों की जान के लिए खतरा बन गए हैं। लोगों ने प्रशासन से इन आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला या जंगल में छोड़ कर समस्या का हल जल्द से जल्द निकालने की मांग की है।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।