चंबा में कार दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत, दो घायल

Photo of author

By संवाददाता

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में तुनुहट्टी के समीप आज सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 महिलाएं घायल बताई जा रही है | जानकारी मिली है कि कार सवार हरिद्वार से लोट रहे थे और तीसा की और जा रहे थे | बताया गया है कि यह हादसा पुलिस चौकी बकलोह के अंतर्गत तुनुहट्टी में पैट्रोल पम्प के समीप हुआ है |

chamba aacident13

स्थानीय लोगों का कहना है कि कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। कार दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी बकलोह की टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है, हादसे के कारणों का पता लगाया जा रह है | घायलों को उपचार के लिए हरिगिरी अस्पताल कमलाड़ी में भर्ती करवाया गया है।