चिट्टा माफिया का करेंगे खात्मा, सूचना देने वालों को मिलेगा 10 लाख तक का इनाम: CM

Photo of author

By Hills Post

धर्मशाला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिले के धर्मशाला में ‘एंटी-चिट्टा जागरूकता वॉकथॉन’ का नेतृत्व करते हुए नशा माफिया के खिलाफ निर्णायक युद्ध का ऐलान कर दिया। दाड़ी ग्राउंड से पुलिस ग्राउंड तक आयोजित इस वॉकथॉन में मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों और हजारों लोगों के साथ पैदल चलकर नशे के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। रास्ते भर बच्चे नशा विरोधी नारे लगाते रहे, जिनसे बातचीत कर और सेल्फी लेकर मुख्यमंत्री ने उनका हौसला बढ़ाया।

पुलिस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि देवभूमि में नशा तस्करों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने पीआईटी-एनडीपीएस (PIT-NDPS) अधिनियम को सख्ती से लागू किया है, जिसके तहत अब तक 46 बड़े तस्करों को हिरासत में लिया गया है और उनकी 46 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की जा चुकी है। उन्होंने साफ कहा कि यह ‘नया हिमाचल’ है और जब तक चिट्टे का आखिरी अंश खत्म नहीं हो जाता, यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि युवाओं को नशे की ओर धकेलने वालों की जगह सिर्फ जेल होगी।

नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने जनता के सहयोग की अपील करते हुए एक बड़ी इनाम योजना की घोषणा की। इसके तहत 2 ग्राम चिट्टे की सूचना देने पर 10 हजार रुपये, 5 ग्राम पर 25 हजार रुपये, 25 ग्राम पर 50 हजार रुपये, एक किलो पर 5 लाख रुपये और एक किलो से अधिक की सूचना देने पर 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा बड़े गिरोहों की सूचना देने पर 5 लाख रुपये से अधिक की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से आपातकालीन नंबर 112 पर बेझिझक सूचना साझा करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने युवाओं को नशा निवारण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, एचपीटीडीसी अध्यक्ष आर.एस. बाली, उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, योजना बोर्ड उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, राकेश कालिया, सुरेश कुमार, संजय अवस्थी, मलेन्द्र राजन, हरीश जनारथा, नीरज नैयर, रणजीत सिंह, हरदीप सिंह बावा, कमलेश ठाकुर, अनुराधा राणा, मुख्य सचिव संजय गुप्ता और पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।