छठी से 12वीं तक पढ़ाने के आदेश पर प्रवक्ता संघ ने खोला मोर्चा

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा प्रवक्ताओं (Lecturers) को कक्षा 6 से 12 तक पढ़ाने के लिए एक बार फिर अधिसूचना जारी करने पर विवाद खड़ा हो गया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ (HPSLA) ने इस आदेश का कड़ा विरोध करते हुए इसे प्रवक्ताओं का अपमान बताया है और चेतावनी दी है कि यदि इस तरह के आदेश थोपे गए तो वे चुप नहीं बैठेंगे।

प्रवक्ता संघ की सोलन जिला इकाई के अध्यक्ष जयलाल जलपाईक ने एक बयान में कहा कि हम इस प्रकार के बार-बार थोपे जा रहे आदेशों का विरोध करते हैं। हमारी राय स्पष्ट है कि प्रवक्ता केवल उन्हीं स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक पढ़ाएंगे जहां टीजीटी (TGT) के पद नियमों के अनुसार रिक्त हैं। यदि हमें ही सभी कक्षाएं पढ़ानी हैं, तो फिर स्कूलों में टीजीटी के पद का क्या औचित्य रह जाता है?

अधिकार दें, तो पढ़ाने को तैयार

संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि वे 6ठी से 12वीं तक पढ़ाने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें इस कार्य से जुड़े समस्त लाभ और अधिकार भी प्रदान किए जाने चाहिए। जयलाल जलपाईक ने कहा कि मानवता के आधार पर हम टीजीटी शिक्षकों की अनुपस्थिति में पहले भी कक्षाएं लेते आए हैं और भविष्य में भी लेंगे, लेकिन इस तरह की अधिसूचना बार-बार जारी करना संघ का अपमान करने जैसा है।

संघ ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने इस तरह के फैसले थोपना बंद नहीं किया तो वे इसका कड़ा विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि इस विषय पर जल्द ही विभाग और सरकार के समक्ष मजबूती से बात रखी जाएगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।