जयहर एवं धार टिकरी में लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

नाहन : उपमण्डलीय निर्वाचन कार्यालय पच्छाद द्वारा विधानसभा क्षेत्र 55-पच्छाद के लिए गठित स्वीप टीम ने ग्राम पंचायत जयहर एवं धार टिकरी में लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। प्रातः 11:00 बजे स्वीप टीम ने ग्राम पंचायत जयहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं दोपहर बाद पंचायत धार टिकरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता शिविर लगाया। स्वीप नोडल अधिकारी दिनेश कुमार तथा सहायक नोडल अधिकारी दिनेश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि जो लोग 1 अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष के हो गए हैं वह 4 मई तक पंजीकरण करवा सकते हैं।

jahar pachhad

उन्होनें बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग ने घर पर ही मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की है। उन्होंने सभी लोगों से 1 जून के दिन वोट डालने की भी अपील की। इस दौरान उपस्थित जन समूह को मतदान गीत के व ऑडियो क्लिप के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।