जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठी-2022 की चयन परीक्षा 30 अप्रैल को होगी

Photo of author

By Hills Post

नाहन: जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन की चयन परीक्षा कक्षा छठी-2022 की आयोजन तिथि 30 अप्रैल 2022 सुनिश्चित की गई है। अतः जिन अभ्यार्थियों ने उक्त परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन फार्म भरा है उनके अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश पत्र https://cbseitms.nic.in/AdminCard/AdminCard से डाउनलोड कर सकते हैं।

navoday

यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के प्राचार्य एस के तीवारी ने देते हुए बताया कि नवोदय विद्यालयों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नवोदय विद्यालय समिति करती है और इस वर्ष यह परीक्षा दिनांक 30 अप्रैल शनिवार के दिन राजगढ़, सराहां, नाहन (बी एण्ड जी), ददाहू, पांवटा साहिब, तारूवाला, सतौन, कफोटा, संगड़ाह, शिलाई एवं बकरास परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि अभिभावक अपने नजदीकी कम्प्यूटर सैन्टर/साईबर सैन्टर में अपने पंजीकरण संख्या की सहायता से अपने बच्चे का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वह किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक विद्यालय में अथवा विद्यालय द्वारा दिए गए हेल्पलाइन में श्री मुनीश शर्मा, 9459301554, श्री कुलबीर कृष्ण 9418650352, श्री एस.एस.राणा – 9863697210, श्रीमती सावित्री – 9736051766 से सम्पर्क कर सकते हैं।

Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।