जागरूकता प्रसार शिविर आयोजित

Photo of author

By Hills Post

नाहन: हिमाचल प्रदेश खादी ग्रामोद्योग विकास संस्थान जयहर व राज्य समाज कल्याण बोर्ड शिमला के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत जयहर के गांव चाकली में आठ दिवसीय जागरूकता प्रसार शिविर का समापन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए आयोजिका चित्रलेखा ने बताया कि इस शिविर में लगभग 30 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि शिविर में संसाधन व्यक्ति के तौर पर सरकारी व गैर सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया।

आयोजिका चित्रलेख ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारी कमला ठाकुर ने स्वास्थ्य के बारे में ग्रामीण महिलाओं को बताया तथा बीमारियों से बचाव व उनके उपचार के बारे में भी जानकारी दी, इसी के साथ-साथ शिक्षा विभाग से आए किशन पंवार ने शिक्षा से संबंधित जानकारी महिलाओं को दी। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान लेखराज व पंचायत समिति सदस्या निर्दोश कुमारी ने पंचायत से संबंधित व महिलाओं के अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी तथा उन्हें बताया कि किस प्रकार से वह अपने अधिकार प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम में तहसील कल्याण अधिकारी विवेक आरोडा, विकास परियोजना से ललित शर्मा ने अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारियों से महिला प्रतिभागियों को अवगत करवाया। शिविर में सभी विभागों से आए अधिकारियों व कर्मचारियों ने ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकार व उन्हें कैसे अपनाना चाहिए के बारे में जानकारी दी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।