सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर जाबली के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहाँ HEPL कंपनी के गेट के समीप सोलन की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि उनके पति और बेटी घायल हुए हैं।

इलाज के दौरान तोड़ा दम जानकारी के मुताबिक, कार नंबर HP 48B 2572 में सवार होकर सुरेंद्र पाल अपने परिवार के साथ सोलन की तरफ जा रहे थे। कार में कुल तीन लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद घायलों को ESI अस्पताल परवाणू पहुँचाया गया। यहाँ डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद 44 वर्षीय कविता कुमारी को नहीं बचाया जा सका और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
चंबा का रहने वाला है परिवार यह परिवार मूल रूप से चंबा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। हादसे में कार चला रहे सुरेंद्र पाल और उनकी 15 वर्षीय बेटी को भी चोटें आई हैं, हालांकि राहत की बात यह है कि उनकी चोटें सामान्य बताई जा रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।