जिला सिरमौर के जिला परिषद चुनाव परिणाम जारी

Photo of author

By Hills Post

नाहन: ज़िला निर्वाचनाधिकारी(पंचायत) एवं उपायुक्त सिरमौर श्री पदम सिंह चौहान ने जानकारी दी कि ज़िला सिरमौर में हुए पंचायती राज चुनावों के अंतर्गत ज़िला परिषद् की मतगणना के अनुसार ज़िला के निर्वाचन क्षेत्र नौहराधार वार्ड 1 से श्री शिवचन्द को 7,028 जबकि श्रीमती इंदिरा देवी को 6,691, निर्वाचन क्षेत्र 2 संगड़ाह से श्रीमती सत्या देवी को 6,770 जबकि श्रीमती कुंति को 4,743 तथा श्रीमती सरोजबाला को 2,712, निर्वाचन क्षेत्र 3 कांडो भटनोल से श्री दलीप सिंह को 5,961, श्री रमेश चन्द को 3,252, श्री गंगा राम को 2,796, श्री जितेन्द्र सिंह को 2,082 तथा हिरा सिंह को 2,014, निर्वाचन क्षेत्र वार्ड 5 शिल्ला से श्रीमती गीता देवी को 8,052, श्रीमती शांता को 6,048 तथा श्रीमती ललिता देवी को 1,454, निर्वाचन क्षेत्र वार्ड 6 कमरउ से श्री बलबीर सिंह को 7,763 व श्री संतराम को 6,481, निर्वाचन क्षेत्र वार्ड 7 भगाणी से श्रीमती कमलजीत कौर को 5,006, श्री कुसमलता को 4,547 मत प्राप्त हुए।

श्री बलविन्द्र कौर को 3,694 तथा श्रीमती नीलम कुमारी को 876, निर्वाचन क्षेत्र वार्ड 8 बद्रीपुर से श्री जगीरी राम को 5,673, श्री जगदीश को 2,174, श्री जितेन्द्र सिंह को 2113, श्री दुग्गल सिंह को 1,796, श्री हेमराज को 1,774 तथा श्री विरेन्द्र पाल को 1,740, निर्वाचन क्षेत्र 10 रामपुरभारापुर से श्रीमती अंजना शर्मा को 5,261, श्री संतोष कपूर को 3,991, श्री प्रवीण ठाकुर को 2483 तथा श्रीमती लता देवी को 945, निर्वाचन क्षेत्र 11 बनकला से श्रीमती उषा रानी को 6,896, श्रीमती निर्मला देवी को 4,930 तथा श्रीमती द्रोपती देवी को 3,460, निर्वाचन क्षेत्र 12 कालाअम्ब से श्री रघुवीर सिंह को 3,376, श्री बलदेव सिंह को 3,041, श्री प्रीत मोहन को 3,002, श्री अभय कुमार को 2,619, श्री विशाल कुमार को 1,056, श्री प्रेम चन्द को 830, श्री राजेन्द्र सिंह को 737 तथा श्री वेद प्रकाश को 152 मत प्राप्त हुए।

निर्वाचन क्षेत्र 14 बाग पशोग से श्रीमती ललिता शर्मा को 5,636, श्रीमती सीमा अत्री को 4,363 तथा श्रीमती राजेश्वरी शर्मा को 4,112, निर्वाचन क्षेत्र 15 नारग की श्रीमती दयालप्यारी को 6,354, श्रीमती इंदिरा कश्यप को 5,157 तथा श्रीमती सुषमा देवी को 1,283, निर्वाचन क्षेत्र 16 शिलांजी से श्रीमती रीना को 6,491 तथा श्रीमती रंजना कुमारी को 6,331, निर्वाचन क्षेत्र 17 देवठी मझगांव से श्रीमती दीपमाला को 6,277 तथा श्रीमती वीना को 4,739 मत मिले।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।