सोलन: प्रसिद्ध थिएटर कलाकार और अभिनेत्री जूही बब्बर सोनी ने गुरुवार को शूलिनी यूनिवर्सिटी में अपनी नवीनतम नाट्य प्रस्तुति “एक लम्हा जिंदगी – ए लव स्टोरी (1938-1979)” का मंचन किया। यह नाटक इसलिए भी खास था क्योंकि यह जूही के अपने नाना-नानी (सज्जाद और रजिया) की सच्ची और मार्मिक प्रेम कहानी पर आधारित था।
इस एकल प्रस्तुति (सोलो प्ले) में जूही बब्बर ने देशभक्ति, कविता और मानवीय भावनाओं से भरी इस अविस्मरणीय यात्रा को मंच पर जीवंत कर दिया। नाटक ने दर्शकों को उस दौर में वापस पहुंचा दिया, जब एक असाधारण महिला और एक पुरुष अपने देश के प्रति गहराई से समर्पित थे। जूही के भावपूर्ण अभिनय और दमदार कहानी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

‘एक लम्हा जिंदगी’ को खुद जूही बब्बर सोनी, उनकी मां नादिरा ज़हीर बब्बर और मौसी नूर ज़हीर ने लिखा है। इसका निर्देशन मकरंद देशपांडे और स्वयं जूही ने किया है। यह प्रस्तुति न केवल उनके नाना-नानी को एक श्रद्धांजलि थी, बल्कि प्रेम की उस भावना को भी सलाम थी जो पीढ़ियों तक जीवित रहती है।
शूलिनी विश्वविद्यालय ने इस कार्यक्रम का आयोजन अपनी बहु-विषयक शिक्षा के तहत किया। विश्वविद्यालय का मानना है कि रंगमंच जैसे कलात्मक कार्यक्रम छात्रों में सहानुभूति, सांस्कृतिक समझ और रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देते हैं।