जॉस बटलर के शतक के आगे फींकी पड़ी कोहली की सेंचुरी, राजस्थान ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया

नाहन : IPL 2024 का 19वां मुकाबला आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने विराट कोहली की शतकीय पारी के दम 183 रन बनाए पर राजस्थान ने इस स्कोर को मामूली साबित करते हुए 5 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से मैच जीत लिया । हालाँकि राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

butler and kohali

राजस्थान के लिए बटलर ने अपने 100वें आईपीएल मैच में 58 गेंदो पर 9 चौकों और चार छक्कों की मदद से 100 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने भी 42 गेंदो पर 69 रन जड़े। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 148 रन की मैचविनिंग साझेदारी बनाई और राजस्थान ने राजस्थान ने आसानी से यह मुकबला अपने नाम कर लिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।