टीजीटी कला शिक्षकों के चुनाव संपन्न, कपिल सांगवान बने सिरमौर जिला अध्यक्ष

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: सिरमौर जिले के टीजीटी कला शिक्षकों के चुनाव बुधवार को गुरु गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय में संपन्न हुए। यह चुनाव राज्य महासचिव विजय हीर और वीरभद्र सिंह की देखरेख में आयोजित किए गए। बैठक में जिले के सभी सोलह शिक्षा खंडों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।

सर्वसम्मति से हुए इस चुनाव में कपिल सांगवान को जिला अध्यक्ष और अंबिका तोमर को जिला अध्यक्ष (महिला विंग) चुना गया। नई कार्यकारिणी में सुभाष शर्मा को महासचिव, राजेश परमार को कोषाध्यक्ष और आशिमा को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त, महिला विंग में सीमा को महासचिव और साक्षी चौहान को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

चुनाव संपन्न होने के बाद, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कपिल सांगवान ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वह शिक्षा और शिक्षकों के हितों के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।