सोलन: सीनियर सेकेंडरी स्कूल डगशाई में युवा संसद (Youth Parliament) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने संसदीय कार्यप्रणाली का जीवंत प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, स्पीकर और मंत्रिमंडल के सदस्यों की भूमिका निभाते हुए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर कार्यवाही के दौरान कुसुम ने प्रधानमंत्री, मान्यता ठाकुर ने राष्ट्रपति और निकिता ने स्पीकर की भूमिका निभाई, जबकि भावना को सचिव बनाया गया। इसके अतितिक्त पूर्ण मंत्रिमंडल का भी गठन किया गया। स्टूडेंट्स ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के माध्यम से जनहित के मुद्दों पर बहस की। मंत्रिमंडल (कैबिनेट) में गौरव, पायल, अंजली, गुरमीत, दिवांशी, वंदना, हिमानी, काजल, संजीव, भानु, पायल, जय कश्यप, रमेश, साहिल, भरत, सिद्धार्थ, आयुष शामिल रहे।

विद्यालय की राजनीति शास्त्र की प्रवक्ता अंजना ठाकुर ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, अभिव्यक्ति कौशल और लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ विकसित करना है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने संसदीय परंपराओं का पालन करते हुए विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे, जो प्रशंसनीय है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या कीर्ति शर्मा ने इस सफल आयोजन की सराहना की और प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में बिमला शर्मा, देवी चंद, टिक्कम राम और धर्म चंद समेत अन्य शिक्षकों ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया।