डगशाई स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सीनियर सेकेंडरी स्कूल डगशाई में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक्स-सर्विसमैन जोगिंदर सिंह और बड़ोग पंचायत के उप-प्रधान रूपलाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल कीर्ति शर्मा ने की।

स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। स्कूल की एनसीसी ऑफिसर एएनओ अंजना ठाकुर ने जानकारी दी कि इस अवसर पर कुल 49 एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट में भाग लिया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और संगीत प्रस्तुतियों के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के प्रति अपना समर्पण प्रकट किया। मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए युवाओं से राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। प्रिंसिपल कीर्ति शर्मा ने सभी छात्रों और स्टाफ को इस आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस मौके पर इस मौके पर चंद्रदेव ठाकुर ,विमला शर्मा ,भूपेंद्र शर्मा ,कुसुम शर्मा, उत्तम चंद , एसएमसी प्रधान गणेश दत्त सहित अन्य मौजूद रहे

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।