डगशाई स्कूल में NCC कैडेट्स ने ली नशा मुक्ति की शपथ

Photo of author

By Hills Post

सोलन: प्रथम एच.पी. ब्वॉयज बटालियन सोलन की सीनियर सेकेंडरी स्कूल डगशाई यूनिट ने शनिवार को उत्साहपूर्वक एन.सी.सी. दिवस मनाया। स्कूल की प्रधानाचार्य कीर्ति शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में 49 कैडेट्स ने भाग लिया। इस दौरान कैडेट्स ने पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, पौधारोपण और स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

एनसीसी अधिकारी (एएनओ) अंजना ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नशा निवारण शपथ रही, जिसमें कैडेट्स ने जीवन भर नशा न करने और समाज से इसे जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया। उन्होंने जानकारी दी कि एनसीसी दिवस हर वर्ष नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करना है।

कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत के साथ हुआ, जिसमें स्कूल स्टाफ के सदस्य चंद्र देव ठाकुर, राधेश्याम चौहान, बिमला, पंकज जस्टा और देवीचंद भी मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।