डॉ. संजय शांडिल ने सुनी बांजनी पंचायत के लोगों की समस्याएं

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल के पुत्र एवं कांग्रेस नेता डॉ. कर्नल संजय शांडिल ने सोलन क्षेत्र की बांजनी पंचायत का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद डॉ. शांडिल सोलन विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।

दौरे के दौरान उन्होंने पंचायत के विभिन्न वार्डों में जाकर स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से क्यारी से खिन्ना तक जाने वाले संपर्क मार्ग की खराब स्थिति का मुद्दा उठाया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. शांडिल ने आश्वासन दिया कि इस सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाया जाएगा।

ग्रामीणों ने डॉ. शांडिल के समक्ष पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा और युवाओं के रोजगार से जुड़ी समस्याएं भी रखीं। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को संबंधित विभागों के समक्ष प्राथमिकता के आधार पर उठाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि डॉ. कर्नल संजय शांडिल कुछ महीने पूर्व भारतीय सेना में कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्ति के बाद से ही वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं और अब राजनीति में भी कदम रख चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य समाज की सेवा करना और सोलन क्षेत्र के विकास में योगदान देना है।

ग्रामीणों ने डॉ. शांडिल का स्वागत किया और क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए उनके प्रयासों की सराहना की।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।