डॉ. सुब्बा रॉव का 96वां जन्मदिन महाराष्ट्र में मनाया, हिमाचल के आदित्य ने काटा केक

Photo of author

By Hills Post

सोलन” महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में  राष्ट्रीय युवा योजना व युवान अहिल्यानगर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता युवा एवं सांस्कृतिक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में देश के 27 राज्यों के 300 सेअधिक युवाओं ने भाग लिया।  

शिविर के समापन अवसर पर अहिंसा, शांति और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक डॉ. एस. एन. सुब्बाराव (भाई जी)की 96वीं जयंती धूमधाम से मनाई। शिविर में हिमाचल के सबसे छोटे शिविरार्थी सोलन निवासी आदित्य ने केक काटा। इस मौके पर जापान के निवानो शांति पुरस्कार से सम्मानित पी वी राजगोपाल  (राजा भैया) मुख्यातिथि थे, जबकि देश के आदर्श गांव हिवरे बाजार (महाराष्ट्र)के सरपंच पद्मश्री पोपट राव पवार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा योजना हिमाचल प्रदेश के समन्वयक यशपाल कपूर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश की 15 सदस्यीय टीम ने भाग लिया। इस मौके पर हिमाचली युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति का नमूना पेश किया। साथ ही अहिल्या नगर स्थित टैंक म्यूजियम में भारतीय सेना के करीब 2000 जवानों के समक्ष भी हिमाचली नाटी की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी।

Demo ---

ये थे हिमाचली टीम के सदस्य
हिमाचल प्रदेश की टीम में सोलन से प्रदेश समन्वयक यशपाल कपूर, मदन सिंह, कमलराज चौहान, आदित्य और वल्लभ कॉलेज मंडी की मोनिका, सावित्री देवी, ऊमा देवी, प्रेरणा ठाकुर, लता देवी, तनुष्का, अखिल शर्मा, जितेंद ठाकुर, अर्पित शर्मा, बृजमोहन ठाकुर और नीरज कौंडल शामिल रहे।

 इस मौके पर विदेशी मेहमान अमेरिका से डेनियल, राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव रण सिंह परमार, राष्ट्रीय युवा योजना के कोषाध्यक्ष व ट्रस्टी  कराइल सुकुमारन, ट्रस्टी मधुसूदन दास, युवान संस्था के निदेशक संदीप कुसालकर, भारत की संतान के निदेशक नरेंद्र वडगांवकर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।  

 कौन थे भाई जी
डॉ. एस. एन. सुब्बाराव, जिन्हें प्रेम से “भाई जी” कहा जाता था, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, राष्ट्रीय एकता और युवाओं के सामाजिक उत्थान में उनकी भूमिका के लिए जाने जाते हैं। उनका जीवन गांधीवादी सिद्धांतों पर आधारित था, और उन्होंने अहिंसा एवं सेवा के माध्यम से समाज सुधार का कार्य किया। राष्ट्रीय युवा योजना (एनवाईपी के माध्यम से उन्होंने लाखों युवाओं को प्रेरित किया और उन्हें राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।