नाहन : रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय ‘ड्रॉप्स ऑफ होप सोसायटी’ सिरमौर ने सेवा की मिसाल पेश करते हुए दिसंबर माह में 44 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाकर कई गंभीर मरीजों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है। सोसायटी के सदस्यों ने न केवल नाहन, बल्कि बाहरी राज्यों के बड़े अस्पतालों में भी आपातकालीन स्थिति में पहुँचकर रक्तदान किया।
सोसायटी के संचालक ईशान राव ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सोसायटी के वालंटियर्स ने मेडिकल कॉलेज नाहन, पीजीआई चंडीगढ़, आईजीएमसी शिमला, पंचकूला और दून अस्पताल देहरादून में अपनी सेवाएं दीं।

सोसायटी की ओर से मेडिकल कॉलेज नाहन में A- की 3, O+ की 5, AB+ की 9, B+ की 3, AB- की 1 और O- की 3 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाकर अनमोल जिंदगी को बचाने में अपने सहयोग दिया। इसके अलावा विभिन्न ग्रुपों का 20 यूनिट रक्त पंचकुला, पीजीआई चंडीगढ़, मोहाली, देहरादून, और आईजीएमसी शिमला में दिया गया।
जानकारी के अनुसार B- की 1 यूनिट PGI चंडीगढ़ में सदस्य इक़बाल चौधरी ने, सदस्य संदीप व सौभाग्यवान ने B+ PGI चंडीगढ़ में, सदस्य दीपक पंवार ने O+ PGI चंडीगढ़ में दान किया। वहीँ पीजीआई चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली में 05 यूनिट्स को बाज़ ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष सलमान खान जी ने पूरा कराया व स्वयं भी A+ रक्तदान किया। अखिल माहेश्वरी ने 4 यूनिट्स मोहाली व पंचकुला में जिला सिरमौर के मरीजो के लिए पूरा कराया।
आईजीएमसी शिमला में कपिल नेगी ने 1 यूनिट B- और AB+ की 2 यूनिट्स को पूरा कराया व पीजीआई चंडीगढ़ में B+ की 2 यूनिट व दून अस्पताल देहरादून में 2 यूनिट O+ रक्त की जरूरत को पूरा कराया।
ईशान राव ने बताया कि सोसायटी के साथ अब 1500 से अधिक सदस्य जुड़ चुके हैं। उन्होंने इस बात पर हर्ष जताया कि रक्तदान के इस अभियान में क्षेत्र की नारी शक्ति भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रही है। सोसायटी का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी मरीज की जान रक्त के अभाव में न जाए।