सोलन: सामाजिक कार्यकर्ता एवं ऑल इंडिया कंज़यूमर वेलफ़ेयर काउंसिल (AICWC) के वर्किंग चेयरमैन तरसेम भारती को आयकर विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश शिमला के लिए पुनर्गठित की जा रही क्षेत्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति (Regional Direct Taxes Advisory Committee – RDTAC) के सदस्य के रूप में सह-नामित (co-opted) किया गया है।

यह समिति करदाताओं और आयकर विभाग के मध्य बेहतर समन्वय, पारस्परिक समझ और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य करती है। तरसेम भारती ने इस प्रस्ताव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल उनका नहीं, अपितु हिमाचल के प्रत्येक जागरूक नागरिक का सम्मान है, जो पारदर्शिता और जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।