तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता आरंभ

मंडी : अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिताएं आज पड्डल मैदान में आरंभ हो गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडलायुक्त राखिल काहलों ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन तथा पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा भी उपस्थित रही।

wrestling

प्रतियोगिता में 19 वर्ष से कम आयु पुरुष वर्ग में 40 तथा 21 वर्ष से कम आयु पुरुष वर्ग में 21 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। आज महिलाओं की ओपन वर्ग प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है जिसका फाइनल मुकाबला 14 मार्च को होगा जबकि पुरुष वर्ग की ओपन प्रतियोगिता 14 मार्च से आरंभ होगी।

Demo