त्रिलोकपुर के श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी, राकेश गर्ग बोले- नाहन के संपर्क मार्गों की भी दुर्दशा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने कहा कि NH 07 कालाअम्ब पाँवटा साहिब की दयनीय स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा है कि इस सड़क पर सफर करना बेहद जोखिम भरा हो गया है मगर हैरानी इस बात को लेकर है कि इस सड़क का मरम्मत कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान इस सड़क को बड़ा नुकसान पहुंचा है और जगह-जगह इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं मगर सड़क के दयनीय हालत को लेकर ना तो NH प्रबंधन और ना ही स्थानीय प्रशासन गंभीर है जिसकी लापरवाही का खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। राकेश गर्ग ने कहा कि इस सड़क पर सफर करते हुए अब दोगुना समय लग रहा है साथ ही हादसों का भी खतरा बना हुआ है।

राकेश गर्ग ने कहा कि शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है जिन्हें सड़क की बदहाल स्थिति के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

राकेश गर्ग ने आरोप लगाया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में अन्य कई संपर्क मार्ग भी बदहाल स्थिति से गुजर रहे हैं मगर इसे लेकर ना तो स्थानीय प्रतिनिधि और ना ही संबंधित विभाग गंभीर है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।