नाहन : आगामी त्रिलोकपुर मेले के लिए वाहन पार्किंग ठेके की नीलामी कल 15 सितंबर 2025 को उपमंडल अधिकारी (SDM) कार्यालय नाहन में आयोजित की जाएगी। यह नीलामी सुबह 11 बजे शुरू होगी।
नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्तियों को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक ₹50,000 की सुरक्षा राशि (सिक्योरिटी) जमा करवानी होगी। इसके बाद ही उन्हें नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि त्रिलोकपुर मेले के दौरान वाहन पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से यह ठेका प्रदान किया जा रहा है। स्थानीय लोगों, ठेकेदारों और इच्छुक प्रतिभागियों से आग्रह किया गया है कि वे निर्धारित समय पर सुरक्षा राशि जमा करवाकर नीलामी में भाग लें।