नाहन : आज हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की त्रिलोकपुर शाखा ने NABARD के सहयोग से तेलपुरा में एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। शिविर में बैंक के लिपिक मनोहर लाल ने स्थानीय ग्रामीणों को सरकार और बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने सबसे पहले ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा प्रधानमंत्री जन धन योजना जैसी प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। मनोहर लाल ने इन योजनाओं का उद्देश्य और उनके लाभ ग्रामीणों को समझाते हुए बताया कि इन योजनाओं का लक्ष्य हर नागरिक को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।

इसके बाद उन्होंने बैंक की विभिन्न बचत एवं ऋण योजनाओं जैसे महिला सशक्तिकरण ऋण योजना, छात्रों के लिए सपनों का संचय योजना, पिग्मी बचत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, हिम स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड, जे.एल.जी., एस.एच.जी., गृह ऋण तथा अन्य बीमा योजनाओं का विस्तार से परिचय दिया। उन्होंने ग्रामीणों को इन योजनाओं के माध्यम से मिलने वाले लाभ और सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
शिविर के दौरान डिजिटल बैंकिंग पर विशेष सत्र आयोजित किया गया जिसमें मनोहर लाल ने मोबाइल बैंकिंग, एटीएम उपयोग और ऑनलाइन लेनदेन के सुरक्षित तरीकों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल बैंकिंग से सुविधा बढ़ती है, लेकिन सावधानी जरूरी है। एटीएम पिन, ओटीपी और बैंकिंग जानकारी किसी से साझा न करने की सलाह भी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में मनोहर लाल ने ग्रामीणों को बैंक से अधिकाधिक जुड़ने और योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता बढ़ने से ग्रामीण आर्थिक रूप से सशक्त बन सकते हैं।
इस शिविर में स्वयं सहायता समूह ‘लक्ष्मी नारायण तेलपुरा’ की सदस्याओं सहित वार्ड मेंबर परिना तोमर, SHG सचिव हरजीत, सुमन देवी, राजकुमारी, ओम प्रकाश, भारत भूषण, अनुष्का व अन्य ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।