नाहन : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की ददाहू लोकल कमेटी का सम्मेलन उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व राज्य अध्यक्ष सन्तोष कपूर ने की जबकि पूर्व जिला अध्यक्ष अमिता चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
सम्मेलन के दौरान संगठन को अधिक मजबूत और सक्रिय बनाने के उद्देश्य से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें कुब्जा देवी को अध्यक्ष, बसन्ती को सचिव, सुनीता शर्मा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए रेखा और रक्षा को चुना गया, वहीं सह सचिव के रूप में मधुर चौधरी, रेणु, हेमा, पुनम तथा दोमयन्ती का चयन किया गया। इसके अलावा रोमा, मीरा, कमला, अमिता, शोभा वालिया, हेमा, शीशा और कृष्णा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

सम्मेलन में बढ़ती महिला हिंसा, महंगाई, और अवैध नशाखोरी के खिलाफ कड़े शब्दों में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही, हाल ही में बस किराए में की गई बढ़ोतरी का विरोध करते हुए सरकार से इस निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की गई।
महिला समिति ने केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में की गई बढ़ोतरी को आम जनता पर अत्याचार बताते हुए इसके खिलाफ भी प्रस्ताव पारित किया। वक्ताओं ने कहा कि इस फैसले ने विशेष रूप से महिलाओं के घरेलू बजट को गहरा आघात पहुंचाया है।
सम्मेलन में ददाहू अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा शीघ्र उपलब्ध करवाने की पुरजोर मांग उठाई गई। समिति ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही यह सुविधा जनता को मुहैया नहीं करवाई गई, तो एक जन अभियान चलाकर आन्दोलन शुरू किया जाएगा।
सम्मेलन में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि ददाहू में खण्ड विकास कार्यालय खोला जाए, जिससे क्षेत्र के विकास कार्यों में गति आ सके और लोगों को कार्यालय कार्यों के लिए दूर दराज़ न जाना पड़े।