श्री रेणुका जी: ददाहू बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरने के नाम ही नही ले रही, यहां शायद ही कोई दिन ऐसा निकले जब बाजार में ट्रैफिक जाम नही हो | खरीदार परेशान हैं, अधिकतर पार्किंग स्थल शुल्क आधारित होने के कारण गाड़ियां यहां-वहां कड़ी की जा रही हैं | ग्राम पंचायत ने अपनी आय तो बढ़ाई, लेकिन एक समस्या खड़ी कर दी है | बुद्धिजीवियों की माने तो यहां से बीच बाजार में बस स्टेंड का होना, खरीदारों के लिए कोई भी पार्किगं व्यवस्था नही होना और एकमात्र पार्किग स्थल को भी ग्राम पंचायत द्वारा शुल्क आधारित किया जाना इस समस्या का मुख्य कारण है |

ऐसे से खरीदार और स्थानीय व्यापारी हर दिन शुल्क आधारित पार्किगं में वाहन लगाने से बचते हैं | यही कारण है कि वाहन यहां वहां और बीच बाजार में खड़े रहते हैं | स्कूली बच्चों के साथ-साथ राहगीर भी परेशान हैं, बस स्टेंड के समीप अक्सर ट्रैफिक जाम हो जाता है, आज रविवार के दिन भी कुछ समय के लिए बाजार में जाम लग गया | हालांकि स्थानीय पुलिस ने जल्द ही टैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया, लेकिन अब हर कोई बाजार से खरीदारी करने में परेशानी महसूस करता है | उल्लेखीनय है कि ददाहू बस स्टेंड के आस-पास पहले कई बार दुर्घटनाए हो चुकी है, लेकिन बस स्टेंड बेहद तंग स्थान पर ही चल रहा है |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version