ददाहू शिक्षा खंड में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित

श्री रेणुका जी: ददाहू शिक्षा खंड में आज शिक्षा विभाग द्वारा सभी विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजित किया गया। शिक्षा खंड ददाहू में भी सभी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम सफलता पूर्वक मनाया गया। सभी विद्यालयों में अभिभावकों की उपस्थिति के साथ अध्यापकों द्वारा संवाद स्थापित किया गया।

dadahu school girls

इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई | खंड स्रोत समन्वयक शिक्षा खंड ददाहू विजेश अत्री ने भी राजकीय कन्या उच्च पाठशाला ददाहू में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया | इस अवसर पर सभी अभिभावकों को उनके विद्यालय के प्रति उत्तरदायित्व से अवगत करवाया गया | सभी अभिभावको को मेरा विद्यालय मेरा परिवार की धारणा से अवगत करवाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य शिक्षिका उषा रानी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमर सिंह एवं अन्य अध्यापकों के साथ-साथ सभी अभिभावक भी उपस्थित रहे।