ददाहू: 12 जनवरी से लापता व्यक्ति का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला

Photo of author

By संवाददाता

श्री रेणुका जी: जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव धवाड़ी निवासी कुलदीप कुमार पुत्र मांगा राम जो बीते 12 जनवरी से लापता था का शव धनोइ के निकट जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस व परिवार जन करीब 1 माह से अधिक समय से उसकी तलाश में जुटे थे ।

forest

कुलदीप कुमार के ददाहू से लापता होने के बाद परिजनों ने रेणुका थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया पुलिस द्वारा ददाहू बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए जिसमें इस बात की तो पुष्टि हुई कि वह ददाहू बाजार में देखा गया इसके पश्चात एसएचओ रेणुका रणजीत राणा के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे से भी उसकी तलाश की गई लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी ।

जानकारी के अनुसार कुलदीप पीजीआई में एडमिट अपने ससुर की देखभाल करने के बाद अपने गांव वापस आ रहा था, जिसे आखिरी बार 12 जनवरी को ददाहू बाजार में देखा गया था। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने शव मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है मृतक का पोस्टमार्टम नाहन में करवाया जाएगा जोकि फॉरेंसिक लैब जुंगा की टीम करेगी। घटनास्थल से तथ्य जुटाए जाएंगे ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।

Demo ---